(11) 'हमारी अध्यापिका आज नहीं आएँगी' इस वाक्य का पुल्लिंग वाक्य कौन-सा है?
        (A) हमारा अध्यापक आज नहीं आएगा।
        (B) हमारी अध्यापक आज नहीं आएगी।
        (C) हमारे अध्यापक आज नहीं आएगा।
        (D) हमारे अध्यापक आज नहीं आएँगे।
        उत्तर- (D)
(12) इनमें से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(A) क्रोध
(B) बुढ़ापा
(C) छाया
(D) चयन
उत्तर- (C)
(13) 'नौकर आज छुट्टी पर हैं' इस वाक्य का स्त्रीलिंग वाक्य है।
(A) क्रोध
(B) बुढ़ापा
(C) छाया
(D) चयन
उत्तर- (C)
(14) बछड़ा का अन्य लिंग रूप है?
(A) बछड़ी
(B) बछिया
(C) बछैया
(D) बछड़िया
उत्तर-(B) 
(15) पुल्लिंग-स्त्रीलिंग शब्द-युग्म की दृष्टि से कौन-सा युग्म अशुद्ध है?
(A) कर्ता-कत्री 
(B) नेता-नेत्री 
(C) धाता-धात्री 
(D) दाता-दात्री
उत्तर- (A)
(16)  निम्नलिखित में कौन-सा शब्द युग्म गलत है?
(A) चिड़िया-चिड़ियाँ 
(B) तिथि-तिथियाँ 
(C) नदी-नदियाँ 
(D) जनता-जनताएँ
उत्तर- (D)
(17)  निम्नांकित में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं हैं?
(A) सन्तान
(B) सवारी
(C) बुलबुल
(D) भेड़िया
उत्तर- (D)
(18) 'बेटा' शब्द का स्त्रीलिंग बताइए?
(A)  लड़की
(B) पुत्री
(C)  बेटी
(D)  कन्या
उत्तर- (C)
(19) 'विद्वान' शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा?
(A)  विधावंक्ती
(B) विदुषी
(C)  विद्वन्ती
(D)  विद्यामती
उत्तर- (B)
(20) निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द बताइए।
(A)  दही
(B) मसि
(C)  सिरका
(D)  आसव
उत्तर- (B)